Technology

Moto Power G86 5G हुआ लॉन्च – कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप!

Moto Power G86 5G

Moto power G86 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है 20,000 बजट के नीचे या की 17,999 में मिल रही है। स्मार्टफोन में एक ही वेरिएंट निकला है। फोन काफी ज्यादा स्मूथ है।फोन काफी ज्यादा यूजर्स पसंद करते हैं। यह Android 15 पर काम करता है। यहां पर गोरिल्ला ग्लास 7i डिस्प्ले की प्रोटेक्शन भी मिलती है। 50 मेगापिक्सल का मैन सेंसर औहै 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आता है।8 अल्ट्रा वाइड डीसेंट कभी मिल जाता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर देखने को मिलती है।

Moto power G86 5G Display and Design 

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Super HD AMOLED डिस्पले मिल जाती है। और इसमें HDR सपोर्ट के साथ मिलती है।इसमें1.5 के रेजोल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन को हाथ में पकड़ने पर पतला और हल्का और शानदार भी लगता है। इस स्मार्टफोन में 120 है का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में lP69 रेटिंग भी मिल रही है। गोरिल्ला ग्लास 7i मिल जाती है। आप इसे आसानी से धूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले स्मूथ लिए आपको गेमिंग करते वक्त भी कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Moto power G86 5G Battery 

बैटरी की बात करें तो। इसमें 6720 mAh बैटरी मिलती है। बैटरी बैकअप काफी अच्छा होता है।33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है।अगर आप गेमिंग करते हैं तो आपके लिए ठीक है। एक बार फोन चार्ज कर ले तो आराम से अब दो दिन फोन को यूज कर सकते हैं।

अगर आपको लॉन्ग बैटरी बैकअप चाहिए तो Moto Power G86  5G आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Moto power G86 5G Camera 

स्मार्टफोन की कैमरा की बात करें तो बैक साइड में ओएलएक्स सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का में कैमरा दिए गया है। और 8 मेगापिक्सल का अल्ट वाइड एंगल सेंसर देखने को मिलता है फोटोस वीडियो के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है 4K 30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग सूट कर सकते हैं। फोटोस में कलर्स काफी अच्छे आते हैं। अल्ट्रा व्हाइट सेंसर से फोटो कुछ खास अच्छी नहीं होती है। फोटोस कॉपी तगड़ा आता है। 

Moto Power G86 5G Processor or Performance 

Moto power G86 86 5G इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर देखने को मिलती है । यह वैरायटी गेमिंग और युवक यूजर के लिए बेहतर माना जा सकता है। गेमिंग खेलते वक्त कोई भी परेशानियों के सामना नहीं करना पड़ेगा।क्योंकि स्मार्टफोन में लंबी बैटरी मिल जाती है। प्रोसेसर काफी बेहतर है।और इसके अलावा इस  स्मार्टफोन में 6720mAh की बैटरी भी मिल जाती है। बैटरी चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है। UFS 2.2 स्टोरेज LPDDR 4X RAM मिल जाती है।एक ही वेराइटी है! इस स्मार्टफोन में आपको Ai फीचर्स देखने को मिल जाती है। टाइपिंग करते समय फोन हैंग होने की दिक्कतें नहीं आती है। एक साथ कई एप्स को रनिंग कर सकते हैं।

Moto Power G86 5G Ram and Storage Price 

 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलती है। फोन काफी तगड़ा है।इसकी प्राइस ₹ 17,999 आसानी से परचेस कर सकते हैं इसके लिए एक और अलग धमाकेदार ऑफर मिला रहा है ₹16,999 का ऑफर है तो जल्दी करें आप इसे आसानी से फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।

Moto power G86 5G Design and Build Quality 

Moto Power G86 5G prices in india
Moto Power G86 5G prices in india

इस स्मार्टफोन हाथ में लेने पर अलग ही आरामदायक महसूस होती है। साइड का फ्रेम प्लास्टिक का मिल जाता है। इसके बैक पैनल में वीगन लेदर दिया गया है। स्मार्टफोन का वचन 200 ग्राम से कम है आप इसे कहीं भी हाथ में लेकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी बहुत भी अच्छी आती है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटक्शन मिलती है। यूजर्स भी काफी इस फोन को पसंद कर रहे हैं।

Moto power G86 5G key specification

Processor MediaTek Dimensity 7400
Display 6.7 inches (17.02 cm); P-OLED
Batteory 6720 mAh
Charger 33w charger
Frony camera33W Turbo Power Charging-USB Type-C port

निष्कर्ष: क्या Moto Powe G86 5G लेना सही रहेगा

यदि आपका बजट 18,000 के आस पास है और आप इस बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह Moto Power G86 5G आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जिसमें आप अच्छे से गेमिंग कर सकते हैं मूवी देख सकते हैं और थोड़े बहुत ऑफिस वर्क कर सकते हैं और इस स्मार्टफोन में 6720 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो फोन को काफी लंबे समय तक बनाए रखती  है.

FAQ:-

भारत में मोटो g86 पावर 5G कीमत कितना है? 

भारत में मोटो g86 पावर 5G की कीमत ₹17,999 से शुरुआत होती है इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ मिलती है।

मोटो g86 पावर 5G बैटरी लाइफ कितनी है? 

मोटो g86 पावर 5G बैटरी लाइफ एक आप फुल चार्ज कर ले तो इसे आप आसानी से 48 घंटे उसे कर सकते हैं।

मोटो g86 पावर 5G में बैटरी कितनी बड़ी है?

मोटो g86 पावर 5G में बैटरी की बात कर रहे तो इसमें 6720mAh की बैटरी मिल जाती है। बैटरी तो काफी बड़ी है। इसे चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्ज मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *